श्री बदरीनाथ धाम में दीपावली का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यहां देश-विदेश से पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने जमकर आतिशबाजी की और भगवान बद्रीविशाल के मंदिर परिसर में घी के लगभग 11 हजार दिए जलाए यहां राजस्थान और हैदराबाद के तीर्थ यात्रियों ने दीप महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया इस दौरान भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को रंग-बिरंगे सुंदर फूलों से सजाया गया था जिन के मध्य में बिजली की सुंदर मालाएं भी लगाई गई थी जो देखने में स्वर्ग के समान लग रही थी भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को सजाने के बाद यहां मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना ए 2 दिन तक संपन्न की गई बड़ी दीपावली और लक्ष्मी पूजन का बद्रीनाथ धाम में बड़ा ही महत्व है यहां मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ विराजमान है लक्ष्मी मंदिर के पुजारी दिनेश डिमरी ने बताया कि जो भक्त सच्ची श्रद्धा भाव से बद्रीनाथ धाम में महालक्ष्मी की पूजा करता है उसे धन-धान्य और वैभव की प्राप्ति होती है वही राधा कृष्ण थपलियाल अपर धर्माधिकारी बद्रीनाथ धाम ने बताया कि बद्रीनाथ धाम अपने आप में भू बैकुंठधाम है यहां माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु विराजमान हैं जो भक्त यहां पर सच्ची श्रद्धा भाव से पूजा पाठ करता है उसके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश होता है इसलिए दीपावली के पावन पर्व पर यहां दिया जलाना और महालक्ष्मी की पूजा करना विशेष महत्व में माना जाता है
11000 दिए से जगमगाया भगवान बद्री विशाल का मंदिर
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...