15 मई को भगवान बद्रीविशाल के कपाट ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे कोरोनावायरस के चलते इस बार कोई भी श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के मंदिर में दर्शनों के लिए नहीं पहुंच पाएगा कपाट खोलने की प्रक्रिया पूर्व की भांति ही संपन्न की जाएंगी इस बार भगवान बद्रीविशाल के भव्य मंदिर को लगभग 10कुंतल रंग-बिरंगे फूलों से ऋषिकेश से आए पुष्प सेवा समिति के द्वारा सजाया गया ।देव स्थलम बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया कोरोना वायरस के चलते तीर्थयात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शन तो नहीं कर पाएंगे लेकिन जिन लोगों ने अपनी ऑनलाइन पूजा बुकिंग की है उनकी पूजा निरंतर भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने के बाद संपन्न की जाएगी कपाट खुलने के दौरान सबसे पहले भगवान बद्रीविशाल से विश्वव्यापी कोरोनावायरस को दूर करने की प्रार्थना की जाएगी धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल के साथ अपर धर्माधिकारी सत्य प्रकाश चमोला विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करेंगे साथ ही भगवान बद्रीविशाल के मुख्य पुजारी रावल जी भगवान नारायण का अभिषेक संपन्न करेंगे कपाट खोलने की प्रक्रिया लगभग 3:00 बजे से शुरू हो जाएगी और ठीक 4:30 पर भगवान बद्रीविशाल के कपाट ग्रीष्म काल के लिए खोल दिए जाएंगे