श्री बदरीनाथ/ श्री बदरीनाथ धाम में जन्माष्टमी का पर्व 23 अगस्त शुक्रवार को मनाया जायेगा। इसी दिन जन्माष्टमी व्रत रहेगा एवं श्री बदरीनाथ मंदिर में मध्य रात्रि को भगवान श्री कृष्ण का जन्म होगा, भगवान का अभिषेक सहित जन्माष्टमी की विशेष पूजाएं आयोजित होंगी जबकि जन्मोत्सव झांकी 24 अगस्त शनिवार प्रात: को निकलेगी। इस अवसर हेतु श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा मंदिर को सजाया जायेगा। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव झांकी का समारोह श्री बदरीश पंडा पंचायत द्वारा नंदोत्सव के रूप में आयोजित किया जायेगा।भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप मूर्ति को डोली में बिठाकर नंदबाबा एवं संपूर्ण गोकुलवासी नगर भ्रमण पर ले जायेंगे इस अवसर पर गोकुलवासियों की भेषभूषा में कलाकार झांकी को जीवंत कर देते हैं, प्रत्येक वर्ष श्री बदरीनाथ धाम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी में यह कार्यक्रम आयोजित होता है, इस तरह जन्माष्टमी भब्य रूप से मनायी जाती है।
जन्माष्टमी के अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं सदस्य गण सहित मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, रावल ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, और सभी अधिकारी -कर्मचारी मौजूद रहेंगे।