बुधवार को बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है तहसील के सभी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी चमोली को पत्र लिखकर बदरीनाथ धाम में वीआईपी ड्यूटी में लगे सभी तहसील कर्मचारियों को ड्यूटी से हटाने की मांग की है पत्र में लिखा गया है कि अगर तहसील कर्मचारियों को बद्रीनाथ मंदिर से बिहार p20 से नहीं हटाया जाता है तो वह आने वाले समय में आंदोलन कर सकते हैं गौरतलब है कि मंदिर समिति के कार्यालय में बुधवार को जोशीमठ के उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता सीईओ बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की कुर्सी पर विराजमान हो गए थे जिसका मंदिर समिति के कर्मचारियों ने विरोध किया था और बद्रीनाथ दिन में 3 घंटे तक श्रद्धालुओं को दर्शन करने से भी रोक दिया था साथ ही भगवान का भोग भी समय पर नहीं लग पाया था कर्मचारियों ने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग भी की है कर्मचारियों का कहना है कि कुर्सी पर बैठना कोई बड़ी बात नहीं है पर मंदिर समिति के कर्मचारियों ने जो व्यहार उपजिलाधिकारी जोशीमठ से किया गया है वह शर्मनाक है इसलिए इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए
तहसील कर्मचारियों ने की बद्रीनाथ धाम में वीआईपी ड्यूटी से हटाने की मांग
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...