टिहरी : यहां हुई ट्रोले व टैक्सी सूमो की आमने सामने की टक्कर, 10 यात्री घायल, जानिए घायलों के नाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 22.05.24 को समय लगभग 5.00 AM कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत स्थित बागवान में आकांक्षा होटल के सामने सड़क पर ऋषिकेश की ओर से आ रहे ट्रोले न0 PB13BR4640 तथा टैक्सी सूमो UA07M5229 की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमे सूमो में सवार कुल 10 यात्री घायल हुए जिन्हे उपचार हेतु कीर्तिनगर पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से श्रीकोट हॉस्पिटल श्रीनगर भिजवाया गया घायलों का विवरण निम्न प्रकार है।

1-अजय पुत्र लेखूं मल ग्राम जूना ओल्ड बालेज अहमदाबाद उम्र 47 वर्ष

2-सोनिया पुत्री अजय निवासी उपरोक्त उम्र 17 वर्ष 3-काजल पत्नी अजय निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष 4-मोहित पुत्र अजय निवासी उपरोक्त उम्र करीब 22 वर्ष

5-प्रिया पत्नी अरुण निवासी दिल्ली उम्र 21 वर्ष

6-यूबी पुत्री अरुण उम्र 3 वर्ष निवासी उपरोक्त

7-अरुण पुत्र नामालूम,( प्रिया का पति )उम्र 37 वर्ष निवासी दिल्ली

8- एकांत राठौर पुत्र रामपाल राठौर निवासी गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष

9- जितेंद्र पुत्र हंसी लाल निवासी मथुरा उम्र 24 वर्ष 10- रोहित पुत्र कालीचरन निवासी ना मालूम उम्र 23 वर्ष

11-सेमुअल मसीह पुत्र सुरजीत मसीह निवासी गुमानी वाला ऋषिकेश उम्र करीब 25 वर्ष( चालक टाटा सुमो)

ट्रोला चालक का नाम पता

हरि नारायण पुत्र राम लखन निवासी ग्राम इजुरा खुर्द थाना सुल्तानपुर घोष जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष चालक वाहन संख्या PB 13 BR 4640