पौड़ी गढ़वाल: बाल संरक्षण गृह पौड़ी में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली। पोक्सो के मामले में किशोर सुधार गृह में बीते जून माह से था। स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह रावत ने बताया कि बाल सुधार गृह में 17 वर्षीय एक किशोर ने बाथरुम में टी-शर्ट के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। किशोर पोक्सो के एक मामले में बीते 29 जून 2024 से सुधार गृह में था। प्रकरण की जांच की जा रही है।
बाल संरक्षण गृह में किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...