जोशीमठ के गुलाब कोटी, टंगड़ी गांव के लोगों ने बुधवार को उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी के साथ बैठक की, बैठक में ग्रामीणों ने टाटा कंपनी के द्वारा जोशीमठ में कार्यरत तपोवन विष्णुगाढ़ 520 मेगा वाट जल विद्युत परियोजना द्वारा उत्पादित बिजली के विद्युत लाइन तार बिछाने का विरोध किया। यह काम सिडकुल के माध्यम से टाटा पावर कॉरपोरेशन को दिया गया है ।
ग्रामीणों ने कहा कि उनकी उपजाऊ भूमि पर पहले ही जयप्रकाश पावर कॉरपोरेशन की लाइन भी बिछ चुकी है जिससे उनके गांव के आसपास के क्षेत्रों की सारी भूमि बर्बाद हो रही है उसके बाद एक और नई लाइन बिछाई जा रही है जिससे भविष्य में उनके जल जंगल ,जमीन को भारी नुकसान हो सकता है इसलिए ग्रामीण ने नई लाइन बिछाने का विरोध कर रहे हैं
जोशीमठ के उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या सुन ली गई है और इस पर प्रशासन के द्वारा जल्दी गांव में पहुंचकर बैठक की जाएगी उन्होंने कहा कि जल्द ही मौके पर पहुंचकर समस्या का निराकरण भी किया जाएगा