जोशीमठ राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित राजीव नवोदय विद्यालय को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रश्न खड़े किए हैं नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने इस पूरे मामले में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मामले में कार्रवाई करने की बात कही उनका कहना है कि हमारे पूर्वजों ने इंटर कॉलेज जोशीमठ को बनाने के लिए अपनी भूमि दान में दी थी लेकिन कांग्रेस सरकार ने पूर्व में यहां राजीव नवोदय विद्यालय खोल दिया जिससे दोनों विद्यालयों के संचालन में काफी परेशानियां हो रही हैं वहीं कांग्रेसी नेता कमल रतूड़ी का कहना है कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में दो दो राजीव नवोदय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी जिसके बाद कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में राजीव नवोदय विद्यालय संचालित किए गए जिसमें गरीब असहाय और निर्धन छात्र छात्राओं को पढ़ने का मौका मिल सके लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार ने इन विद्यालयों की गतिविधियों को संचालित करने कोई भी कार्य नहीं किए। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ के प्रधानाचार्य आलमी राम आर्य का कहना है कि एक कैंपस में 2 विद्यालय संचालित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि राजीव नवोदय विद्यालय के लिए कॉमर्स बिल्डिंग ,विज्ञान भवन को अधिकृत कर दिया गया है जिससे इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 6 से लेकर 12th के छात्रों को काफी परेशानी हो सकती है उन्होंने कहा कि विधायक निधि से जो छात्रावास का निर्माण किया गया था वह भी ठीक तरीके से संचालित नहीं हो पा रहा है प्रधानाचार्य का कहना है कि एक ही कैंपस में दो विद्यालय संचालित करने में भविष्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए राजीव नवोदय विद्यालय का कैंपस विद्यालय से दूर बनाया जाना चाहिए ताकि दोनों विद्यालय ठीक तरीके से संचालित हो सके
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्री से कि विद्यालय को शिफ्ट करने की बात
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...