आज दिनांक 02 अक्टूबर 2019 महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा प्रातः ध्वजारोहण के पश्चात स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त नगर की शपथ ग्रहण की गई तथा जोशीमठ नगर को प्लस्टिक मुक्ति की जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे नगर के विद्यालय एवं पालिका के कर्मचारियों ने भाग लिया, रैली के बाद मा0 अध्यक्ष महोदय नगर पालिका परिषद जोशीमठ की अध्यक्षता मैं नगर मैं प्लास्टिक श्रमदान व सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के बाद पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चलाये जा रहे अंगीकार अभियान का शुभारंभ किया गया तथा पालिका द्वारा 27 सितंबर को कराई गई पेंटिंग प्रतियोगयिता मैं प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुष्कार वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
प्लास्टिक मुक्त नगर की शपथ ली
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...