थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में गन्ने के ट्रक के नीचे स्विफ्ट कार के दबने पर एक ही परिवार के 4 लोग को पुलिस एवं फायर द्वारा सकुशल निकालकर बचाया गया चार लोगों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया
दिनांक 15 फरवरी 2019 की रात्रि अजबपुर फाटक के पास नियर सॉलिटेयर होटल एक गन्ने का ट्रक पलटने पर उसके नीचे एक स्विफ्ट कार दब गई है उक्त सूचना मिलते ही तुरंत सीओ ट्रैफिक सीओ डालनवाला थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंच कर तुरंत ऑपरेशन बचाव कार्य शुरू किया गया
पुलिस टीम व फायर सर्विस द्वारा गन्ने के लोड ट्रक को खाली करवाया मौके पर हाइड्रा क्रेन, गैस कटर व जेसीबी की सहायता से बचाव कार्य करते हुए लगभग 2 घंटे बाद 4 लोगों को कार से बाहर निकाला घायलों को तुरंत कैलाश अस्पताल भिजवाया जा एवं तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। कार सवार परिवार सॉलिटेयर होटल में शादी समारोह में आया हुआ था शादी समारोह से अपने घर इसी रोड लौट रहा था
घायलों के नाम पते :-
1. मोहित रावत पुत्र स्वर्गीय बी एस रावत निवासी ईसी रोड देहरादून
2. मीनाक्षी रावत पत्नी मोहित रावत निवासी ईसी रोड देहरादून
3. रियांश रावत पुत्र मोहित रावत उम्र 4 वर्ष निवासी ईसी रोड देहरादून
4. विजय लक्ष्मी रावत पत्नी स्वर्गीय बी एस रावत निवासी ईसी रोड देहरादून