देहरादून :-4600 ग्रेड पे की मांग परिजनों ने की तो सरकार ने 3 पुलिसकर्मियों क़ो निलंबित कर दिया ऐसे में निलंबित पुलिसकर्मी कुलदीप भंडारी की पत्नी गांधी पार्क के आगे बच्चों सहित बारिश में भीग कर अपनी तकलीफ बता रही थी कुलदीप भंडारी की पत्नी आशी भंडारी ने साफ कहा की जिस तरह से केवल आंदोलन की बात कहने पर ही मेरे पति क़ो निलंबित कर दिया गया जो ठीक नहीं उनके अनुसार क्यों सीएम ने चुनावों से पहले घोषणा की थी की 4600 ग्रेड पे दिया जाएगा तो फिर अभी तक क्यों नहीं फैसला लिया गया है वही परिजन ने DGP क़ो लेकर भी कहा कि आखिर उन्होंने क्यों 4600 ग्रेड पे क़ो लेकर फेसबुक पर लिखा अगर हमारे पति क़ो निलंबित किया तो DGP क़ो भी करो वही आशी भंडारी ने साफ कहा कि 7 अगस्त क़ो पुरे 13 जनपदों से पुलिस कर्मियों के परिजन देहरादून के गाँधी पार्क में धरना देने पहुंचेंगे किसी क़ो कार्यवाई का डर नहीं है वही आशी भंडारी को समझाने एसपी सिटी सरिता डोभाल पहुंची जिन्होंने काफी देर तक उनको समझाने बुझाने की कोशिश की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here