देहरादून

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड के निर्देशों के चलते उत्तराखंड के सभी जिलों में इस समय सुरक्षित दवा और सुरक्षित जीवन अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ओर ड्रग एंड फूड विभाग के साथ साथ विजिलेंस की टीम ने मेडिकल स्टोरो का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान मेडिकल संचालको मे हड़कंप मचा रहा। टीम द्वारा दवाओं का किस प्रकार से रखरखाव किया जा रहा है,कहीं एक्सपायरी डेट की दवाइयां तो नहीं दी जा रही है। सभी का गहनता से निरिक्षण किया गया। टीम ने सबसे पहले केंद्रीय औषधि भंडार का निरीक्षण किया, जहां पर सभी सरकारी दवाइयां सप्लाई होती है। उन दवाओं का किस प्रकार से रखरखाव किया जा रहा है। जिसको लेकर टीम द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं टीम द्वारा मेडिकल स्टोरो पर रखे गए फ्रीजर इस तरह से काम कर रहे हैं, सही टेंपरेचर पर दवाइयां रखी जा रही है या नहीं। सभी का गहनता से निरिक्षण किया गया। टीम द्वारा मेडिकल स्टोरो के लाइसेंस भी चेक किए गए। कुल मिलाकर आज निरीक्षण के दौरान मेडिकल संचालकों में पूरी तरह तरह से अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here