कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण को रोकने एवं बचाव के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान को भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय विशेषज्ञ, सलाहकार डॉ.एम.के.ओटानी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया इस उपलक्ष्य पर बुधवार को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में सांस्कृतिक मंत्रालय के विशेषज्ञ सलाहकार के वैयक्तिक सहायक पंकज सती द्वारा पुलिस अधीक्षक चमोली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा मानवता का परिचय देते हुए न केवल लोगों की मदद की गई अपितु कोरोना संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।इस सम्मान समारोह में पुलिस उपाधीक्षक महोदय विमल प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक राजेंद्र भंडारी, नगर संघ चालक जयंती प्रसाद जोशी, सेवा प्रमुख डॉ. प्रेम देवराड़ी, विद्यार्थी विभाग प्रमुख डॉ. दिनेश सती, अधिवक्ता मोहन पंत, खिलाफ सिंह गड़िया आदि उपस्थित थे।