सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सन्नी लियोनी उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूटिंग के लिए आ रही है। जिससे उनके प्रशंसकों के चेहरे खिल गए है। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘वीरमहादेवी की शूटिंग में बिजी हैं। सनी लियोनी की यह फिल्म पिछले काफी वक्त से सुर्खियो में हैं और अब फिल्म से सनी लियोनी के फर्स्ट लुक को भी रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही वह जून जुलाई में उत्तराखडं में टी.वी. सीरियल डज्ट ैएमटीवी स्प्लिट्स्विला सीजन 11 की शूटिंग के लिए आने वाली है। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के.एस.चैहान ने बताया है कि परिषद द्वारा प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग सिंगल विंडो के माध्यम से प्रदान की जा रही है। आज परिषद द्वारा टी.वी. सीरियल एमटीवी स्प्लिट्स्विला सीजन 11 की शूटिंग की अनुमति प्रदान की गई है। इस टी.वी. सीरियल में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सनी लियोनी द्वारा अभिनय किया जा रहा है। इस टी.वी. सीरियल की विगत वर्ष भी उत्तराखण्ड में शूटिंग हुई थी। इस वर्ष पुनः इस टी.वी. सीरियल की शूटिंग जून व जुलाई 2018 में उत्तराखण्ड के कुमाऊं क्षेत्र में होनी है। गौरतलब है की यह टी.वी. सीरियलकोलोसीम मीडिया प्रा। लिमिटेड, मुंबई द्वारा तैयार किया जा रहा है। चैहान ने बताया कि राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य से आकर्षित होकर देश-विदेश के फिल्म निर्माता फिल्मों की शूटिंग हेतु उत्तराखण्ड आ रहे है।
सन्नी लियोनी दिखेंगी उत्तराखंड की हसीन वादियों में
EDITOR PICKS
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन...
Web Editor - 0
ऋषिकेश: बैराज पुल होते हुए पशुलोक कॉलोनी में घुसा हाथी, वन कर्मचारियों ने पार्क में खदेड़ऋषिकेश के चीला-बैराज मोटर मार्ग पर बैराज पुल होते...