16 अगस्त को देहरादून से रवाना हुई रैली मंगलवार को आईटीबीपी सुनील पहुंची। जहां आईटबीपी अधिकारियों और जवानों द्वारा रैली में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया। मंगलवार को सुनील में रात्रि प्रवास करने के बाद बुधवार को रैली माणा पास के लिये रवाना होगी। जहां से लौटने के बाद 23 अगस्त को आईटीबीपी सुनील में आयोजित कार्यक्रम में रैली का समापन किया जाएगा। यहां कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कृष्णा रेड्डी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रैली का नेतृत्व कर रहे नवीन कुमार ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में रह रहे दिव्यांगों का मनोबल मजबूत करना है। वहीं आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर विक्रांत थपलियाल ने कहा कि आयोजन दिव्यांगों के लिये मनोबल बढाने वाला है। जिसे देखते हुए इस बाद आयोजित रैली में आईटीबीपी की ओर से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। बताया कि 23 अगस्त को रैली के समापन पर सुनील आईटीबीपी कैंप में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इनफिनिटी राइड 2019 साइकिल रैली पहुंची ,आईटीबीपी प्रथम वाहनी के सुनील
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...