चमोली में बारिश का कहर जारी है पहाड़ों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वही नदी नाले उफान पर रह रहे हैं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास अचानक बरसाती नाला उफान पर आ गया जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया वही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास भी भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गया मार्ग सोमवार तक खुलने की संभावना बताई जा रही है आप देख सकते हैं कि किस तरीके से लामबगड़ नाला अचानक उफान पर आया और सड़क मैं बहने लगा जिससे वहां वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया वाहन सड़क के दूसरे छोर पर खड़े होकर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं गांव के स्थानीय निवासी मनोज चौहान ने बताया कि शनिवार और रविवार को भारी बारिश के कारण बरसाती नाले का जलस्तर बढ़ने लगा और देखते ही देखते नारे ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे लोग दहशत में भी आ गए उन्होंने बताया कि अगर इसी तरीके से बारिश और नाले का जलस्तर बढ़ने लगा तो 200 मीटर नाला कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है
अचानक लामबगड़ नाला आया उफान पर
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...