राज्य में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने एवं साहसिक खेलों के जरिए सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश देने के उद्देश्य को लेकर आयोजित की जा रही *द अल्टीमेट उत्तराखड हिमालय एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता* के तहत 9 देशों के 87 साइकिल सवार आज चमोली जिले के *ग्वालदम से होते हुए थराली , नारायणबगड़ , सिमली होते हुए कर्णप्रयाग , गौचर* से रुद्रप्रयाग की ओर निकले, इस दौरान पर्यटन अधिकारियों का कहना है कि रैली के माध्यम से उत्तराखंड सरकार देश और दुनिया मे सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश देना चाहती है ताकि देश व दुनिया का पर्यटक देवभूमि आये । 964 किलोमीटर दूरी की यह रैली एशिया की सबसे बड़ी साइकिल रैली है इसका शुभारम्भ 18 अप्रैल को नैनीताल से हुआ था रैली का समापन 26 अप्रैल को देहरादून में किया जाएगा । इस पूरे कार्यक्रम में *पुलिस ने संजीवनी का कार्य किया* , पर्यटन अधिकारियों ने बताया कि चमोली की सीमा में प्रवेश करते ही पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने ग्वालदम से साइकिल रैली का बड़ा सहयोग किया , जगह जगह पर यातायात ब्यवस्था को बनाने में पुलिस ने बड़ी तत्परता दिखाई और रैली को सफलतापूर्वक चमोली की सीमा से बिदाई दी ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here