Home उत्तराखण्ड डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र चुनाव कराने की मांग को लेकर...

डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र चुनाव कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे

159
0
SHARE

डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र चुनाव कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल धरना पर बैठे हैं। छात्रों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की तिथि तय करे, गौरतलब है कि छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे छात्र नेता डीएवी पीजी कॉलेज में पिछले 10 दिनों से धरना व आंदोलन पर हैं जबकि छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए।

राज्य में छात्रसंघ चुनाव न कराए जाने की मांग को लेकर छात्र संगठनों में नाराजगी देखने को मिल रही है, वही राजधानी देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र पिछले पिछेल 10 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं । नाराज आंदोलन रत छात्र अब भूख हड़ताल पर बैठ गए।

आंदोलन कर रहे छात्र नेता आकिब अहमद का कहना है कि जब तक शासन या कॉलेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराए जाने की तिथि घोषित करता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि उन्होंने आरोप भी लगाए कि अभी तक उनका संज्ञान किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने नहीं लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here