महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है जहां पर आज कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा लगातार महाविद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर छात्रछात्राओं ने आनोदलन शुरू किया इस दौरान छात्रों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन और धरना प्रदर्शन ओर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि महाविधायल को श्रीदेवसुमन केम्पस का बोर्ड मात्र लगाकर इतिश्री कर ली गयी है सरकार बचो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। केम्पस की कोई भी सुविधा सरकार द्वारा नही दी जा रही। छात्रों का कहना है जल्द से जल्द महाविद्यालय को कैम्पस की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और विद्यालय की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हताया जाय।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...