उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में *नीती माणा घाटी कल्याण समिति देहरादून* के समाजसेवकों,बुद्धिजीवियों व नौकरीपेशा लोगों से एक अनौपचारिक बैठक की गई।जिसमें कैलाश मानसरोवर यात्रा नीती घाटी से पहल करने के लिए कुछ मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा किया गया,औऱ इस मुहिम को किस तरह से केंद्र सरकार तक पहुँचाया जाय तथा आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए आदि सभी पहलुओं पर समिति के लोगो से विचार किया है। इस बैठक में *नीती माणा घाटी कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ0 मान सिंह राणा ,पूर्व प्रमुख मुख्य वन संरक्षक उत्तराखण्ड डॉ0 आर0 बी0 एस0 रावत जी,नीती माणा घाटी कल्याण समिति के महासचिव,दीवान खाती , अपर आयुक्त पौड़ी गढ़वाल हरक सिंह रावत , मुरली सिंह रावत,सतेंद्र पाल, हिमालयन देवभूमि संसाधन के महासचिव बचन सिंह रावत ,नन्दन सिंह रावत व प्रधान संगठन चमोली के अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी आदि शामिल थे।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here