स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
ब्यूरो रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज
ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज के शक्तिफार्म क्षेत्र निर्मलनगर में पंचायती चुनाव के चलते कच्छुआ की ऊपरी बॉडी(छिलका) तथा हड्डिया एक तालाब के किनारे सफेद कट्टे में मिलने से गांवों में मचा हड़कंप। प्रधान के पोस्टर चिपकाने वाले एक युवक को दूसरे प्रधान पक्ष के समर्थकों ने पकड़ कर सौपा वन विभाग की टीम को। लेकिन देर शाम कोई भी सबूत के न मिलने पर वन विभाग ने छोड़ा आरोपी युवक को निजी मुचलके पर। मामला सदिग्ध वन विभाग बाराकोली रेंज सितारगंज के रेंजर कर रहे मामले की जाँच।
ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज क्षेत्र के शक्तिफार्म के निर्मलनगर ग्रामसभा में ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव चल रहा है। बीते कल सुशांत मंडल 20 क्वाटर निर्मलनगर के छोटे से तालाब में एक सफेद रंग का एक सदिग्ध कट्टा दिखा। जिसको देखकर गांव वाले उसे किनारे पर ले आये। लेकिन जब उसको खोलकर देखा तो एक बड़े कच्छुए का ऊपरी बॉडी (छिलका) तथा हड़िया ताजी कटी हुई मिली। इधर बताया जा रहा है कि प्रधान पद के पोस्टर चिपका रहे एक युवक को छक के आधार पर दूसरे प्रधान पक्ष के समर्थकों ने पकड़कर वन विभाग की टीम को सौप दिया। वन विभाग बाराकोली रेंज सितारगंज के रेंजर जितेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि सुशांत मंडल निर्मलनगर 20 क्वाटर के तालाब में कछुए का ताजा कटा कंकाल एक सफेद कट्टे में मिला था जिसमे एक युवक को सदिग्ध अवस्था मे गांवो के लोगो द्वारा पकड़ कर दिया गया था लेकिन पूछताछ में युवक से कोई भी सबूत नही मिल पाए। जिसके बाद उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है लेकिन मामले की संदिग्धता को देखते हुए जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अगली कार्यवाही की जायेगी।