Home उत्तराखण्ड STF ने कुख्यात अंतर्राज्यीय इनामी लुटेरे को दिल्ली से किया गिरफ्तार,दर्ज है...

STF ने कुख्यात अंतर्राज्यीय इनामी लुटेरे को दिल्ली से किया गिरफ्तार,दर्ज है 38 लूट, चोरी व हत्या के मुकदमे

113
0
SHARE

*तीन राज्यों की पुलिस के सिर दर्द का उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने किया सफल इलाज।।*

*कुख्यात लुटेरे की उत्तराखंड में की गई एक लूट की घटना– लुटेरे की अन्य राज्यों में की गई 37 लूट की घटनाओं पर पड़ी भारी– जेल की सलाखों के पीछे भेज कर ही रही उत्तराखंड पुलिस|*

*उत्तराखंड एसटीएफ ने अपनी मैन्युअल पुलिसिंग का फिर मंगवाया लोहा- कुख्यात अंतर्राज्यीय इनामी लुटेरे को दिल्ली से किया गिरफ्तार| विगत सप्ताह से एसटीएफ की टीम द्वारा दिल्ली में डाला गया था डेरा|*

*जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के पकड़े गए इस हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है 38 लूट और चोरी व हत्या के प्रयास के मुकदमे |*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में दर्जनों लूट की घटना करने वाले एक कुख्यात इनामी गिरफ्तारी के लिए विगत 1 वर्ष से उत्तर प्रदेश पुलिस एवं उत्तराखंड पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी परंतु यह शातिर लुटेरा पुलिस की पकड़ से लगातार बच रहा था |जिसकी गिरफ्तारी को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा अपनी एक टीम को विशेष कार्य योजना बनाकर इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए | विगत एक सप्ताह पहले *उत्तराखंड एसटीएफ को इस लुटेरे के संबंध में जानकारी मिली कि यह अपराधी वर्तमान में दिल्ली बाबूनगर मुस्तफाबाद दिल्ली थाना तरवाल नगर क्षेत्र में छिपकर रह रहा है |

जिस पर सूचना एकत्रित करते हुए एसटीएफ की टीम को दिल्ली तरवाल नगर में भेजा गया वहां पर इस लुटेरे के संबंध में एसटीएफ टीम द्वारा मैन्युअल जानकारी हासिल करते हुए गिरफ्तार किया गया है |इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु जनपद उधम सिंह नगर,उत्तराखंड एवं जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश द्वारा 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी| इस 50 हजार रुपए के शातिर ईनामी अपराधी के विरुद्ध दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से करीब 38 लूट व चोरी व हत्या के प्रयास के मुकदमे पंजीकृत है, यह अभियुक्त लूट और गैंगस्टर जैसे कई जगन्य अपराधों में फरार चल रहा था|

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा आगे जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त सगीर पुत्र यासीन थाना टांडा जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है| जिस पर जनपद उधम सिंह नगर में 01, उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद व जनपद रामपुर के विभिन्न थानों में 30 एवं दिल्ली में 07 कुल 38 अभियोग अभियोग पंजीकृत है| जो वर्तमान में फरार चल रहा था |अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना कुंदरकी, थाना भोजपुर, थाना कटघर, थाना मैनाठेर तथा दिल्ली के पुलिस स्टेशन उत्तम नगर, पुलिस स्टेशन मंडावली, पुलिस स्टेशन गाजीपुर,पुलिस स्टेशन साउथ रोहिणी, पुलिस स्टेशन सैदनगली में कई लूट व चोरी जैसे जघन्य अपराधों को कारित किया है|

दिनांक 11/ 03/23 को बाजपुर निवासी शेर मोहम्मद की मोटर साइकिल रोककर दो बदमाशों द्वारा डरा धमका कर उससे 50,000 रूपये व मोबाईल, पर्स, दिन दहाड़े लूट कर फरार हो गए थे जिस संबंध में थाना बाजपुर में वादी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था अभियुक्त मुकदमे के बाद से ही फरार चल रहा था।इस मामले में आयुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा ₹25000 के इनाम की घोषणा की गई थी|

इसी प्रकार दिनांक 27/03/23 को मुरादाबाद मे लकड़ी ठेकेदार अख्तर हुसैन पुत्र एबेज निवासी कुंदरकी मुरादाबाद को अपने घर आते समय दिन मे दो बदमाशों द्वारा उसकी मोटर साइकिल को जबरन रोककर डरा धमका कर 1,70000 रूपये लूट लिए थे जिस संबंध में थाना कुंदरकी में मुकदमा पंजीकृत किया गया |

इस मामले में भी शातिर लुटेरा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था | जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद मुरादाबाद पुलिस द्वारा भी 25000 का इनाम घोषित किया गया था | अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दोनों राज्यों की पुलिस लगी हुई थी, लेकिन अभियुक्त अपनी पहचान छुपा कर पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था, जिसे उत्तराखंड एसटीएफ ने सटीक पतारसी सुरागरसी करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से दिनाक 01/06/2024 को बाबूनगर मुस्तफाबाद दिल्ली से गिरफ्तार किया।

*नाम पता अभियुक्त — सागीर पुत्र यासीन निवासी मोहल्ला हाजीपुर, कस्बा व थाना टांडा, जनपद रामपुर,उत्तर प्रदेश*

*अपराधी की इतिहास अभियुक्त सागीर पुत्र यासीन –*

*थाना टांडा जनपद मुरादाबाद-*
1 – मु0अ0सं0163/ 23 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली बाजपुर जनपद उधमसिंहनगर
अपराधी इतिहास थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
1- मु0अ0सं0 -266/14 धारा 392/411 भादवि थाना टांडा जिला रामपुर उoप्रo
2-मु0अ0सं0 -270/14 धारा 307 भादवि थाना टांडा जिला रामपुर उo प्रo
3-मु0अ0सं0 -272/14 धारा – 25 आर्म्स एक्ट थाना टांडा जिला रामपुर उo प्रo
4 -मु0अ0सं0- 276/14 धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टांडा जिला रामपुर उo प्रo
5 – मु0अ0सं0- 180/14 धारा -380 भादवि थाना टांडा जिला रामपुर उoप्रo
6 -मु0अ0सं0- 182/14 धारा – 392 भादवि थाना टांडा जिला रामपुर उo प्रo
7- मु0अ0सं0-712/16 धारा-392/411 भादवि थाना टांडा जिला रामपुर उo प्रo
8-मु0अ0सं0- 42/17 धारा -3/25आर्म्स एक्ट थाना टांडा जिला रामपुर ऊoप्रo
9-मु0अ0सं0- 346/17धारा3(1)गैंगस्टर एक्ट थाना टांडा जिला रामपुर उo प्रo
10- मु0अ0सं0- 411/18धारा- 392/411 भादवि थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
11-मु0अ0सं0-683/18धारा-392/411 भादविथाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
12-मु0अ0सं0- 685/18 धारा -307 भादवि थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
13- मु0अ0सं0-743/18 धारा 307 भादवि थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
14 -मु0अ0सं0- 744/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
15- मु0अ0सं0- 358/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
16- मु0अ0सं0-12/19 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश

*आपराधिक इतिहास -थाना कुंदरकी जनपद मुरादाबाद ऊ0प्र0*
1- मु0अ0सं0- 59/ 2014 धारा 392 भादवि थाना कुंदरकी जनपद मुरादाबाद ऊ0प्र0
2- मु0अ0सं0 -66 / 2023 धारा 392 411भादवि थाना कुंदरकी जनपद मुरादाबाद ऊ0प्र0
3- मु0अ0सं0-287/ 23 धारा 174- ए भादवि थाना कुंदरकी जनपद मुरादाबाद ऊ0प्र0
4- मु0 अ0सं0-151 /24 धारा 392 411 भादवि थाना कुंदरकी जनपद मुरादाबाद ऊ0प्र0

*थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद ऊ0 प्र0*
1- – मु0अ0सं0- 44 / 2014 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरहोबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद ऊ0 प्र0
2– मु0अ0सं0- 52 /2016 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरहोबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद ऊ0 प्र0
3– मु0अ0सं0- 445/2015 धारा 120 बी/ 394 /411 भादवि थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद ऊ0 प्र0
4– मु0अ0सं0- 486 /2015 धारा 379 /411 भादवि थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद ऊ0 प्र0
5–मु0अ0सं0- 673/ 2009 धारा 392 भादवि थाना भोजपुर, जनपद मुरादाबाद ऊ0प्र0

*थाना कटघर जनपद मुरादाबाद*
1- मु0अ0स0- 09/2009 धारा 147/148/149/307/भादवि 7 C L ऐक्ट थाना कटघर जनपद मुरादाबाद ऊ0प्र0
2- मु0अ0स0- 10/ 2009 धारा 392/411 भादवि थाना कटघर जनपद मुरादाबाद ऊ0प्र0
3- मु0अ0स0 -11/2009 धारा 392/411 भादवि थाना कटघर जनपद मुरादाबाद ऊ0प्र0
4-मु0अ0स0 – 39/2009 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरहोबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0
*थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद*-
1- मु0अ0स0- 69/2023 धारा 379/411 भादवि थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद ऊ0प्र0

*आपराधिक इतिहास दिल्ली –*

1.- मु0अ0स0-552/2014 धारा 379/411/482/34 भादवि पुलिस स्टेशन उत्तम नगर जिला द्वारका दिल्ली 2- मु0अ0स0- 535/2022 धारा 356/379/34भादवि पुलिस स्टेशन मंडावली जिला पूर्वी दिल्ली
3 – मु0अ0स0-209/2022 धारा 356/379/411/34 भादवि पुलिस स्टेशन गाज़ीपुर जिला पूर्वी दिल्ली 4- मु0अ0स0-170/2013 धारा 379/411 भादवि पुलिस स्टेशन साउथ रोहिणी, जिला रोहिणी दिल्ली
5- मु0अ0स0- 175/2013 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पुलिस स्टेशन सैदनगली, जिला ज्योतिबाफुले नगर दिल्ली
6-मु0अ0स0- 176/2013 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पुलिस स्टेशन सैदनगली, जिला ज्योतिबाफुले नगर दिल्ली
7- मु0अ0स0-177/2013 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पुलिस स्टेशन सैदनगली जिला ज्योतिबाफुले नगर दिल्ली

*स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की टीम-*

1-इंस्पेक्टर अबुल कलाम
2-उ0नि0 यादवेंद्र बाजवा
3-उ0नि0 विद्यादत्त जोशी
4-Asi संजय मल्होत्रा
5-हे0कानि0 संजय कुमार
6-हे0कानि0 महेन्दर नेगी
7-कानि0 मोहन असवाल
8-कानि0 वीरेंदर राणा