एसटीएफ कार्यालय देहरादून में SSP एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेसवार्ता की इस दौरान उन्होने हरिद्वार में पुलिसकर्मी की आंख फोडने के मामले में बताया कि इस मामले के मुख्य फरार बदमाश को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। SSP एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी विक्रम को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

इसपर उत्तराखंड में छह मुकदमे दर्ज हैं और ये पिछले लंबे समय से वांछित चल रहा था उन्होने बताया कि आरोपी घूमन्तु जनजाति पारदी गिरोह का बदमाश है….इसने पिछले साल हरिद्वार में दो पुलिसकर्मियों पर गुलेल से हमला किया गया था…

जांच में सात लोगों के नाम सामने आए थे, जिसमें 6 को तो पुलिस ने गिरफ्तार किया था जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा था… इसी आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था…