दीपक भारद्वाज
सितारगंज। जिला अधिकारी के आदेश पर एसडीएम सितारगंज ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर खामियां देखी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनते ही पहले सत्र की पहली बरसात में लिंटर से आई सीलन एसडीएम ने किया निरीक्षण निर्माण निगम द्वारा की गई भवन में लीपापोती 4 करोड़ 38 लाख से बने इस भवन की चारदीवारी के बाहर नहीं है पानी का निकास बिना पटान के ही निर्माण एजेंसी ने किया डिपार्टमेंट के सुपुर्द। सितारगंज वार्ड नंबर 6 में बना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा जिला अधिकारी उधम सिंह नगर को एक पत्र देकर निर्माण एजेंसी के द्वारा किए गए कार्यों की शिकायत की थी जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि इस्टीमेट के अनुरूप इस बिल्डिंग में काम किया गया है जिलाधिकारी के आदेश के बाद आज एसडीएम निर्मला बिष्ट ने करोड़ों रुपए से बने इस भवन का निरीक्षण किया गया sdm ने विभागीय अधिकारी और निर्माण एजेंसी के लोगों को फटकार भी लगाई जांच में पाया गया कि भवन के अंदर चलने वाली क्लासेस में टॉयलेट और पंखों की व्यवस्था नहीं की गई है इसके अलावा पहली बरसात में ही निर्माण एजेंसी की पोल खुल गई है बिल्डिंग पूरी तरह पानी से सील रही है और पानी का निकास ना होने की वजह से चारदीवारी के अंदर पानी से तालाब बन गया है जिससे आने वाले समय में पढ़ने वाले छात्रों और बिल्डिंग को भी बड़ा खतरा हो सकता है। निर्माण एजेंसी द्वारा 4 करोड़ 38 लाख रुपये में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की बिल्डिंग तैयार करनी थी लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा पूरा कार्य ना किए जाने से नाराज संस्थान के प्रधानाचार्य जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर दर्जनों खामियां बताई गई हैं अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन करोड़ों रुपए से बने इस भवन की निर्माण एजेंसी के खिलाफ कोई कार्यवाही करता है या नहीं।