Home उत्तराखण्ड 65 दिनों से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की प्रदेश सरकार नहीं ले...

65 दिनों से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की प्रदेश सरकार नहीं ले रही है सुध

326
0
SHARE

जोशीमठ तहसील में पिछले 65 दिनों से जोशीमठ नगर वशी हेलंग मारवाड़ी बाईपास बनने का विरोध कर रहे हैं आंदोलन को आज 65 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इस ओर कोई ठोस पहल नहीं की है जिससे आंदोलनकारियों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है गौरतलब है कि इस आंदोलन में भाजपा कांग्रेस से लेकर स्थानीय लोग आंदोलित हैं लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से बाईपास को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गई है जिससे आंदोलनकारियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है आंदोलनकारियों का कहना है कि हमने सरकार के सामने जोशीमठ के पास से बाईपास बनाने के विकल्प रखे हैं लेकिन राज्य सरकार आज इन विकल्पों पर काम नहीं कर रही है और अनावश्यक रूप से हेलंग मारवाड़ी बाईपास को बनाने पर जोर दे रही है जिसका सभी लोग विरोध कर रहे हैं आंदोलनकारियों में पूर्व नगरपालिका के ईओ भगवती प्रसाद, कांग्रेसी नेता कमल रतूड़ी ,विक्रम सिंह, नरसिंह मंदिर के सभासद गौरव , 6 वार्ड के सभासद अमित सती, मुकेश कुमार, मनोहर बाग की सभासद श्रीमती अनीता उनियाल ,मालती , गणेश डिमरी आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here