जोशीमठ तहसील में पिछले 65 दिनों से जोशीमठ नगर वशी हेलंग मारवाड़ी बाईपास बनने का विरोध कर रहे हैं आंदोलन को आज 65 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने इस ओर कोई ठोस पहल नहीं की है जिससे आंदोलनकारियों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है गौरतलब है कि इस आंदोलन में भाजपा कांग्रेस से लेकर स्थानीय लोग आंदोलित हैं लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से बाईपास को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गई है जिससे आंदोलनकारियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है आंदोलनकारियों का कहना है कि हमने सरकार के सामने जोशीमठ के पास से बाईपास बनाने के विकल्प रखे हैं लेकिन राज्य सरकार आज इन विकल्पों पर काम नहीं कर रही है और अनावश्यक रूप से हेलंग मारवाड़ी बाईपास को बनाने पर जोर दे रही है जिसका सभी लोग विरोध कर रहे हैं आंदोलनकारियों में पूर्व नगरपालिका के ईओ भगवती प्रसाद, कांग्रेसी नेता कमल रतूड़ी ,विक्रम सिंह, नरसिंह मंदिर के सभासद गौरव , 6 वार्ड के सभासद अमित सती, मुकेश कुमार, मनोहर बाग की सभासद श्रीमती अनीता उनियाल ,मालती , गणेश डिमरी आदि मौजूद रहे