स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज सितारगंज
सितारगंज के राजकीय ठेकेदारों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर नगरपालिका के किये कार्यो के रुके भुगतान को कराये जाने को लेकर उपजिलाधिकारी सितारगंज मुक्ता मिश्रा को ज्ञापन सौपकर भुगतान कराये जाने की मांग की है। उनका कहना है कि पिछले लगभग डेढ़ साल से जब नगरपालिका का चुनाव हुआ है और दूसरे चैयरमेन बने है।तब से लेकर अब तक नगरपालिका में जितने भी ठेकेदारों द्वारा टेण्डर पर विकास कार्य कराए गए है उन सब का अभी तक किसी भी ठेकेदार को भुगतान नही हुआ है ओर उसमे अधिकांश कार्य पूरे भी हो चुके है।जब भी नगरपालिका के अधिकारियों से भुगतान की बात करते है तो उनके द्वारा उच्चाधिकारियों द्वारा जांच किये जाने की बात कहकर टाल दिया जाता रहा है। जिससे नगरपालिका सितारगंज में ठेकेदारों के लाखों करोड़ो रुपये फंसकर रहे गये है। हमारे द्वारा बार बार कहने के बाद भी भुगतान नही हो पा रहे है।हमारी मांग है कि अगर कोई जाँच चल भी रही है तो भी ठेकेदारों के हुए पूरे कार्यो का तो भुगतान किया जाना चाहिए या हमे बताया जाना चाहिए कि आपका ये कार्य ठीक नही है तो हम उसे ठीक कराये।लेकिन हमारी मांग है कि हमारी रुके हुए भुगतान को नगरपालिका से कराया जाये।अगर हमारी मांग नही मानी गयी तो सभी राजकीय ठेकेदार भी आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगे।इधर नगरपालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने भी अपना 15 वे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना जारी रखा हुआ है।अध्यक्ष हरीश दुबे का कहना है कि जांच के नाम पर जिले के अधिकारी एक प्रतिनिधि के इशारे पर नगरपालिका सितारगंज के विकास कार्य रोके हुए है।अभी तक ठेकेदारों को भुगतान नही होने दिया जा रहा।मुझे पता चला है कि ठेकेदार अपने हुए कार्यो का भुगतान कराने को लेकर उपजिलाधिकारी सितारगंज को मिले है और आज मेरे पास वो गरीब लोग भी आये है जिनके आवास अधभर में लटके है या बन नही पा रहे है तो वह गरीब लोग भी उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी महोदय से मिलने जा रहे है।मेरी व मेरे बोर्ड सदस्यों की मांग है कि जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए जिससे कि जनता के रुके कार्य पूरे कराए जा सके।अगर जल्द ही हमारी मांगे नही मानी गयी तो जल्द ही ये आंदोलन आमजन आंदोलन में बदल जायेगा।