स्थान- सितारगंज-
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज
राज्य गठन के 20 सालों में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की प्रमुख राष्ट्रीय दलों के द्वारा उपेक्षा को लेकर उधमसिंह जिले के सितारगंज में प्रमुख राज्य आन्दोलनकारियो का सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रमुख राज्य आंदोलनकारी फकीर सिंह कन्याल के नेतृत्व में आयोजित राज्य आंदोलनकारी सम्मेलन में कुमाऊं भर से प्रमुख राजेंद्र कारियों ने इस सम्मेलन में शिरकत की। राज्य आंदोलनकारी सम्मेलन में जहां राज्य गठन के बाद 20 सालों में आन्दोलनकारियो के सपनों के उत्तराखंड को लेकर चर्चा हुई। वहीं तमाम राजनीतिक दलों द्वारा राज्य के प्रमुख राज्य आन्दोलनकारियो को राजनीतिक प्रतिनिधित्व से उपेक्षित करने पर आंदोलनकारियों ने इसकी निंदा भी की। इस अवसर पर राज्य आन्दोलनकारियो ने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन को लेकर जहां उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी तमाम यातनाएं सही, पुलिस की लाठी सही व जेल की यात्राएं की लेकिन राज्य गठन के बाद इन 20 सालों में किसी भी राजनीतिक दल ने उत्तराखंड राज्य के प्रमुख राज्य आन्दोलनकारियो को राजनीतिक रूप से सम्मान देने का काम नहीं किया। क्योंकि आगामी 2022 चुनाव एक बार फिर से सामने हैं। इसलिए सितारगंज में आज राज्य आन्दोलनकारियो के इस सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि सभी प्रमुख राष्ट्रीय दल व क्षेत्रीय दलों को उत्तराखंड में प्रमुख राज्य आन्दोलनकारियो को किसी न किसी रूप में राजनीतिक प्रतिनिधित्व देना चाहिए। जिससे राज्य गठन की जो लड़ाई राज्य आंदोलनकारियों ने लड़ी उनका सम्मान हो सके।साथ ही वह एक प्रतिनिधि के रूप में सपनों के उत्तराखंड को बनाने को लेकर अपना भी हिस्सेदारी राज्य में रख सके।