Home उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री के रिसॉर्ट्स की जांच के आदेश पर धरातल पर कार्रवाई शुरू...

मुख्यमंत्री के रिसॉर्ट्स की जांच के आदेश पर धरातल पर कार्रवाई शुरू , नैनीताल में 5 रिसोर्ट सील

175
0
SHARE

देहरादून।

अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए हैं। इसी क्रम में अब धरातल पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। आज नैनीताल जिले में जिलाधिकारी धीराज गबर्याल के निर्देश पर 5 रिसोर्ट सील किये गए हैं।

विदित हो कि मुख्यमंत्री ने बीती रात प्रदेश में खुले सभी रिसोर्ट की जांच के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए थे कि साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए।शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।

इसी क्रम में आज नैनीताल जिले में रिसोर्ट की जांच का कार्य शुरू हो गया है। यहाँ कुल 5 रिसोर्ट आज सील किये गए। इनमें आर्यम रिसोर्ट धनाचूली, admirals विला धनाचूली, फारेस्ट एकर्स कैम्प चौकुटा, whistling वुड्स रिसोर्ट चौकुटा व the फ्लैग गज्जर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here