स्थान- टनकपुर,
रिपोर्ट -दीपक भारद्वाज
उत्तराखंड के चंपावत जनपद में प्रतिवर्ष लगने वाले लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक पूर्णागिरि मेले की चहल-पहल शुरू हो गयी है , जिसको लेकर चंपावत जिले के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने पूर्णागिरि मेले को सुचारू रूप से और शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए आज मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा अपने सुझाव भी दिए। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड के चंपावत जिले का सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला एक चुनौतीपूर्ण कार्य साबित होगा जिसको लेकर शासन-प्रशासन काफी शख्त और चुस्त नजर आ रहा है। वहीं शासन द्वारा इस बार एक माह की अवधि की मेले हेतु अनुमति दी गई है।
इस सिलसिले में मीडिया से रूबरू एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पूर्णागिरि मेले को लेकर हमारी सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक हुई है, इसके जो भी इस्यूज हैं उस पर बातचीत की जा चुकी है, किस प्रकार से श्रद्धालुओं की यहां एंट्री होगी और कोविड-19 के मद्देनजर किस प्रकार व्यवस्थाएं होंगी, वो सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी । उन्होंने बताया कि जहां तक फोर्स का सवाल है पूर्णागिरि मेले के लिए अपने रेंज से भी और अन्य जिलों से भी फोर्स की मांग करेंगे। संभवत बाहर से भी कुछ फोर्स की व्यवस्था हो जाएगी।
बाइट-1- लोकेश्वर सिंह एसएसपी जिला चंपावत