पुलिस फोर्स को तैयारी हालत में रखने व तैयारियों के औचक निरीक्षण हेतु अचानक TP लाइन पहुंचे एसएसपी हरिद्वार

“तबलक” के अच्छे रखरखाव पर HC सुबोध कुमार हुए सम्मानित

फोर्स को चुस्त दुरुस्त बनाने एवं ढांचागत व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अपने ऑफिस समेत जनपद की सभी शाखाओं का क्रमशः निरीक्षण किया जा रहा है।

आज अचानक ट्रैफिक पुलिस लाइन पहुंचे ssp द्वारा निरीक्षण के दौरान मैस की साफ सफाई पर नाराजगी व्यक्त की गई तो वहीं “तबलक” के सही प्रकार से रखरखाव पर यातायात कार्यालय में नियुक्त हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार को सम्मानित किए जाने की भी घोषणा की।

तत्पश्चात शहर की यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सप्त ऋषि मोड़ से जयराम आश्रम, शंकराचार्य चौक, रानीपुर मोड आदि मुख्य यातायात मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।