नगर पालिका अध्यक्ष नए किया 15 अगस्त का आगाज जनपद की सबसे सीमांत नगर पालिका जोशीमठ में 15 अगस्त की तैयारियां जोरों पर चल रही है 13 अगस्त से जोशीमठ में विभिन्न विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गई है जिसमें लगभग 31 विद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं लेकिन इस बार खेलकूद प्रतियोगिताओं को गांधी मैदान में न कराकर जोशीमठ के वार्ड संख्या 9 रवि ग्राम में आयोजित की गई जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया नगर पालिका बनने के बाद पहली बार 2019 के खेलकूद प्रतियोगिता रवि ग्राम में आयोजित की जा रही है दरअसल इसी जगह पर एक भव्य स्टेडियम का आयोजन भी होना है इस लिहाज से नगरपालिका जोशीमठ ने यहां पर खेलकूद कराने का निर्णय लिया रवि ग्राम के सभासद समीर डिमरी का कहना है कि इस बार थोड़ी सी कमियां मैदान को लेकर दिख रही है लेकिन भविष्य में इस मैदान को और बेहतर बनाया जाएगा ताकि जोशीमठ के खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश नौटियाल का कहना है कि इस बार जोशीमठ में कुल 31 विद्यालय 15 अगस्त में शामिल हैं जिसमें खेलकूद ,प्रभात फेरी ,मार्च पास, का आयोजन होना है खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को 15 अगस्त के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद सम्मानित किया जाएगा
पहली बार रवि ग्राम में खेलकूद का हुआ आयोजन
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...