Home उत्तराखण्ड डिजिटल इंडिया की विकास की डोर को तोड़ना चाहते कुछ लोग

डिजिटल इंडिया की विकास की डोर को तोड़ना चाहते कुछ लोग

295
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली .सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. हर कस्बा , शहर , क्षेत्र को डिजिटल इंडिया से जोड़ने की सरकार द्वारा लगातार कोशिस की जा रही है. लेकिन थराली विकासखंड के सूना गांव में डिजिटल इंडिया की विकास की डोर को रोकने के लिए आपत्ती लगाई गई है।

स्थानीय ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आपत्तियों का निस्तारण करते हुए शीघ्र ही मोबाइल टावर का निर्माण कार्य शुरू करवाये जाने की मांग की है ब्लॉक प्रमुख थराली कविता नेगी सहित अन्य भाजपाइयों ने भी इस आपत्ति को निराधार बताते हुए कहा कि जहां एक ओर सरकार सभी गांवो औऱ क्षेत्रो में मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है .वहीं विकास के कार्यो को रुकवाने के लिए इस तरह की आपत्ति बिल्कुल ही गलत है. दरसल सूना गांव में एयरटेल की ओर से लगाये जा रहे मोबाइल टावर के विरोध में किसी व्यक्ति द्वारा शिकायती पत्र देते हुए आशंका जताई थी कि उक्त मोबाइल टावर भूस्खलन क्षेत्र में लगाया जा रहा है. जिस पर उपजिलाधिकारी ने जांच के लिए भूगर्भ संस्थान के लिए पत्र लिख दिया है साथ ही उनके द्वारा कंपनी से इस संबंध में दस्तावेज भी मंगाए गए हैं.वहीं दूसरी ओर सूना गांव के संतोष देवराड़ी का कहना है. कि उक्त टावर उनकी नाप भूमि पर लगाया जा रहा है. जिसके वैध दस्तावेज उनके पास है. लिहाजा इस तरह की आपत्ति गलत है.उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मामले का अतिशीघ्र निस्तारण करने की मांग की है.इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी , पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश जोशी , गंगा सिंह बिष्ट , नरेंद्र भारती , केदार पंत , सन्तोष देवराड़ी , भगवती पांडे , राजेन्द्र सिंह , महावीर शाह आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here