उत्तराखंड चुनाव नजदीक है और राजनिति का दलबदल खेल शुरू हो चूका है कुछ दिन पहले ही यशपाल आर्य अपने बेटे के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे और कुछ नेता भी कॉग्रेस शामिल होने के कयास लग रहे थे  इस पर हरीश रावत ने एक फेसबुक पोस्ट से बीजेपी में हलचल बड़ा दी है हरीश रावत ने पोस्ट में लिखा

“”कुछ #विधायक व मंत्री, कांग्रेस में सम्मिलित होने के लिए बड़ी व्यग्रता व जोर-जोर से, हर संभव उपायों से दरवाजा खटखटा रहे हैं। हमारे दरवाजे बंद नहीं हैं, मगर कुछ लोग जिन्होंने भाजपा की कुगत की है उनको कांग्रेस में, लेने में हमें संकोच जरूर है। फिर जिन कार्यकर्ताओं ने 2017 की भीषणतम राजनैतिक आपदा से उबार कर कांग्रेस को इस लायक बनाया है कि #कांग्रेस पार्टी में आने के लिये, #भाजपा में भगदड़ मची हुई है तो आखिर उन कार्यकर्ताओं का हित भी तो देखना पड़ेगा। यहां हमारे पास चुनावी समर में विजय होने की संभावनाओं वाले लोग हैं, उन क्षेत्रों में हम उन कार्यकर्ताओं के हित को संरक्षित करेंगे। पार्टी को अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर भरोसा है। हम भाजपा नहीं हैं जो पैसों से खरीदकर के भी दल-बदल करवाएं और अपने कार्यकर्ताओं का गला काटने में संकोच न करें। कांग्रेस पार्टी उन्हीं लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है जिनका स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं की बाहें भी आगे बढ़ी हुई हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here