दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज: – 200 घन मीटर की मिट्टी खनन करने की परमिशन के नाम पर मिट्टी खनन माफिया क्षेत्र में हजारो घन मीटर मिट्टी उड़ा रहै है। चीकाघाट क्षेत्र मे 200 घनमीटर की परमिशन के नाम पर मिट्टी खनन माफिया ने 2 दिन में दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से दिन रात खोदकर हजारो घनमीटर मिट्टी उठा ली। जिससे लाखो रुपये के राजस्व का भी चूना राजस्व विभाग को मिट्टी खनन माफिया ने लगा दिया । इधर पुलिस व राजस्व विभाग आँखे मूदे हुए है। शनिवार से चल रही सितारगंज क्षेत्र के चीकाघाट गांव के पास कैलाश नदी के पास से मिट्टी खनन माफिया ने 200 घन मीटर की परिमिशन पर हजारो घन मीटर मिट्टी खोद दी।हद तो तब कर दी जब किसी चीकाघाट के किसान के नाम से मिट्टी खनन माफिया ने मिट्टी खरीदकर मिट्टी खनन करने की 200 घन मीटर मिट्टी खोदने की परमिशन ली थी लेकिन परिमिशन के नाम पर मिट्टी खनन माफिया ने सितारगंज क्षेत्र व नानकमत्ता क्षेत्र में दोनों तरफ दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी जेसीवी मशीन से ओवरलोड भरकर मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई। शनिवार सुबह 3 बजे से ही ट्रैक्टर ट्रालियां से मिट्टी उठान शुरूकर दिया।मनको को ताक में रखकर मिट्टी खनन माफिया लगातार 200 घन मीटर की जगह डेढ़ हजार घन मीटर से भी अधिक मिट्टी खोद दी। लेकिन पुलिस व प्रशासन ने आँखे मूद रखी है।जिससे मिट्टी खनन माफिया मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here