स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
एकर-समाजसेवी ललित आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया सरकार जो है इस वक्त बड़ी असमंजस स्थिति में फसी हुई नजर आ रही है कोई ऐसे स्पष्ट आदेश नहीं निकल रहे हैं की आम जनता को या पब्लिक को फायदा हो आप देख लीजिए समाजसेवी चोरगलिया क्षेत्र के ललित आर्य ने बताया विधानसभा सत्र चल रहा है गैर सेंड में वहां पर जाकर ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा कर दी है लेकिन मेरी समझ में यह नहीं आ रहा है उत्तराखंड में डबल इंजन तो जोड़ा था राजधानी इसका फायदा क्या मिलेगा या तो पूर्ण राजधानी इसको घोषित करना चाहिए विधायक आवास बनेंगे दो दो जगह सुविधाएं जुटाने पड़ेगी और इससे तो प्रदेश का जो धन का बहुत नुकसान होगा 4 जिलों की घोषणा भी हुई थी रानीखेत काशीपुर ठोस निर्णय नहीं लिया चुनाव की हलचल देखकर तो तत्काल इन्होंने ग्रीष्मकालीन की घोषणा कर दी है उत्तराखंड सरकार अभी तक अपने आप में मस्त चल रही है पूरे उत्तराखंड में आंदोलन ने ऐसा जोर पकड़ लिया है पहली सरकार में इतना आंदोलन कभी दिखाई नहीं दिया चिकित्सा वालों का आंदोलन चल रहा है बीटीसी वालों का आंदोलन चल रहा है और कई आंदोलन चल रहे हैं सभी विभाग और ऐसा माहौल बना दिया है और इस बक्त उत्तराखंड की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है कोरोना वायरस पर नेपाल सीमा पर कोई खास चोकसी नही देखी गयी है चायना और नेपाल बार्डर जुड़ते है इन बॉर्डर पर ध्यान दे और यहाँ जनता या किसी मुद्दे पर ध्यान नही दिया जा रहा है