जोशीमठ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से नीचे इलाकों में तापमा मैं भारी गिरावट दर्ज की जा रही है यहां बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में जमकर हिमपात हुआ है साथ ही विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली मैं भी बर्फबारी होने से पर्यटक के चेहरे खिल गए हैं औली विश्व में बर्फबारी के लिए प्रसिद्ध है नवंबर माह में यहां बर्फ गिरने के बाद सैलानियों का आवागमन शुरू हो जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को के क्षेत्र में काफी फायदा होता है
जोशीमठ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...