Home उत्तराखण्ड जीवन में छोटे प्रयास हमेशा क्रांति लाते हैं: हरक

जीवन में छोटे प्रयास हमेशा क्रांति लाते हैं: हरक

740
0
SHARE

देहरादून। वन एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दून में आयोजित चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग ग्लोबल क्रांति लाएगा। इससे उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश को योग के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।
सुभाषनगर स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मंत्री रावत ने कहा कि जीवन में छोटे प्रयास हमेशा क्रांति लाते हैं। ऐसे में छोटे राज्य से योग की बड़ी क्रांति दुनिया तक पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी योग को पहचान दिलाने के साथ दुनियाभर में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड में योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग भी आयुष विभाग की ओर से किए जाने की जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी विवि के अंतरराष्ट्रीय केंद्र की प्रमुख राजयोगिनी नीलू शीलू दीदी ने योग के प्राचीन पद्धति पर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बीके सुशील कुमार, मंजू दीदी, मीना दीदी, विजय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here