स्कीइंग खेल नही हुये तो होगा आंदोलन
औली मे स्कीइंग खेल न होने पर स्थानीय लोगो ने इसका विरोध किया है स्थानीय लोगो की माने तो समय पर व्यवस्था न होने पर आज औली मे स्कीइंग खेल रद्द किये गये जो दुर्भाग्यपूर्ण है स्थानीय स्कीइंग खिलाड़ी सरकार के इस फैसले से नाखुश है उन्होंने कहा कि अच्छी बर्फबारी होने के बाद भी खेल न हो पाना सरकार की नाकामी को दर्शाता है स्थानीय लोगो ने अब औली मे खेल कराने को लेकर सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है
स्कीइंग खिलाड़ी संतोष कुंवर और विवेक पंवार ने कहा कि 6 साल बाद औली मे अच्छी बर्फबारी हुई है उसके बाद भी औली मे खेल न होना औली बर्बादी की शुरूआत है कहा कि सरकार को यहा पर स्कीइंग प्रतियोगिता आयोजित करनी होगी वरना इस और उग्र आंदोलन किया जायेगा।