Home उत्तराखण्ड देखते ही देखते धराशाई हुआ छह कमरों का रिसोर्ट एवं रेस्टारेंट

देखते ही देखते धराशाई हुआ छह कमरों का रिसोर्ट एवं रेस्टारेंट

232
0

देखते ही देखते धराशाई हुआ छह कमरों का रिसोर्ट एवं रेस्टारेंट
केदारनाथ हाईवे पर बड़ासू में हुआ हादसा
हादसे पहले ही रिसोर्ट को लोगों ने कर दिया था खाली
रिसोर्ट के आगे से केदारनाथ हाईवे का कुछ हिस्सा भी ढ़हा
पहाड़ों में बारिश के बाद बढ़ रही हैं भूस्खलन की घटनाएं

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे किनारे बड़ासू में स्थित छह कमरों का रिसोर्ट एवं रेस्टारेंट देखते ही देखते धराशाई हो गया। जिस समय यह हादस हुआ, उससे पहले ही वहां मौजूद लोगों ने रेस्टोरेंट को खाली कर दिया था। रिसोर्ट की सुरक्षा दीवारे बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण रेस्टारेंट एवं रिसोर्ट के छह कमरे जमींदोज हो गये।

इन दिनों पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारनाथ हाईवे किनारे रोजगार के लिये बनाया गया एक छह कमरों का रिसोर्ट एवं रेस्टारेंट भी आपदा की भेंट चढ़ गया। रिसोर्ट के स्वामी अवतार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण नीचे की ओर स्थित सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थी और नीचे बह रहे गधेरे में लगातार कटाव हो रहा था, जिस कारण रिसोर्ट भी कटाव क्षेत्र में आ गया और ध्वस्त हो गया।

हादसे से पहले ही यहां मौजूद लोगों ने रिसोर्ट को खाली कर दिया था। रिसोर्ट के ठीक आगे से गुजर रहा केदारनाथ हाईवे का कुछ हिस्सा भी ढ़ह गया है, जिस कारण यहां भी वाहनों को आवाजाही करने में दिक्कतें हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here