जोशीमठ पुलिस ने छह लाख की कीड़ा जड़ी की बरामद जोशीमठ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज दोपहर में नीति मलारी मोटर मार्ग एटीनाला के समीप दो तस्करों को कीड़ा जड़ी की तस्करी करते समय दबोचा दोनों ही हरियाणा के बताए जा रहे हैं जोशीमठ थाना प्रभारी यजपाल सिंह नेगी ने बताया कि कि पुलिस को काफी दिनों से कीड़ा जड़ी तस्करों की सूचना मिल रही थी जिस पर मुखबिरी होने पर आज हरियाणा के अंकित देशवाल पुत्र राजेश देशवाल उम्र 29 और रणधीर पुत्र भगवान उम्र 39 जो हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं इनको एटी नाला के पास पकड़ा गया बताया कि 550 ग्राम कीड़ा जड़ी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6 लाख बताई जा रही है दोनों को वन अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है
छह लाख की कीड़ा जड़ी की बरामद
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...