सितारगंज। कोरोना का सर्वे करने पहुंची आशा के साथ कुछ लोगों ने अभ्रदता कर कोरोना सर्वे सीट का फाड़ दिया। इन लोगों के द्वारा आशा के साथ गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। आशा ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस से कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की है।

वार्ड संख्या 12 निवासी शबीना पत्नी सलीम ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि बुधवार समय करीब साढ़े दस बजे वह नियमित की भांति वार्ड में कोरोना का सर्वे कर रही थी। जब वह इरशाद के घर पर पहुंची तो उन्होंने सर्वे से संबंधित कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। उसके आग्रह वह विवाद करने लगा तथा उसने कोरोना सर्वे सीट छीनकर फाड़ दी। कासिम, दिलशाद, जैनब, नसरीन आदि ने उसके साथ गाली—गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पीडित आशा ने आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here