आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में छात्र छात्राओं ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप बर्त्वाल के नेतृत्व में प्राचार्य के माध्यम से श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन प्रेषित कर बी० ए० व बी ० एस सी ० प्रथम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग की है ।
दरअसल श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के अनुसार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में बी ० ए० प्रथम सेमेस्टर में 5 से 10 फीसदी परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं वहीं बीo एस सीo प्रथम सेमेस्टर में मात्र तीन परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण दर्शाए गए हैं । जबकि दूसरी ओर अनेकों परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम में सत्रीय परीक्षाओं के अंक नहीं जोड़े गए हैं व परीक्षा में उपस्थित रहने के उपरांत विश्वविद्यालय द्वारा अनेकों परीक्षार्थियों को कुछ परीक्षाओं में अनुपस्थित दर्शाया गया है । जिससे छात्र छात्राओं में भारी रोष व्याप्त है । छात्रा साक्षी कंडारी का कहना है कि कठिन मेहनत व परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के उपरांत भी उत्तर पुस्तकाओं का मूल्यांकन सही ढंग से नहीं किया गया है जिससे जो छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें भी बहुत कम अंक प्रदान किए गए हैं वहीं छात्र रॉबिन नेगी ने कठिन परिश्रम के उपरांत भी निराशाजनक परिणाम से क्षुब्द होकर आगामी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं में शामिल नहीं होने का मन बनाया है । छात्र नेता अभिषेक बर्तवाल नें महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को उपरोक्त प्रक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा बरती गयी अनियमितताओं के विरोध में आगे आने की अपील की है । छात्रों नें ज्ञापन के माध्यम से श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय से उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग की और कहा कि यदि उपरोक्त प्रक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा सात दिनों के अंतर्गत संतोषजनक कार्यवाही अमल में नहीं लायी गई तो आक्रोशित छात्र छात्राओं द्वारा आगामी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का पूर्णतः बहिष्कार किया जाएगा व महाविद्याल में तालाबंदी की जाएगी ।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप बार्तवाल , अभिषेक बर्तवाल , खुशबू बुटोला , साक्षी कंडारी , प्रेम बिष्ट , अनिल बर्तवाल , नीरज खाली, नलिन किमोठी , अभिषेक नौटियाल , सुशील बरतवाल , रॉबिन नेगी , विपिन नेगी , नेहा , अनुष्का आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here