रिपोर्ट- गिरीश चंदोला

थरालीपुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण मे रविवार को को थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन सिंह राणा द्वारा थाना थराली में आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सीएलजी मेम्बर, व्यपारियों, वाहन चालकों, जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन राणा द्वारा व्यपारियों को दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने व किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओ की सूचना को तत्काल थाने को अवगत कराने की अपील की गयी। थानाध्यक्ष थराली द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से जरूरी सुझाव भी लिये गये व पुलिस कर्मियों को आम जनता के साथ बेहतरीन संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए।
बैठक में थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत ,प्रेम देवराड़ी, दलवीर पिमोली,सुनील देवराड़ी, कैलाश देवराड़ी, कमलेश देवराड़ी, अब्बल गुसाईं सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here