तहसील कर्णप्रयाग के अन्तर्गत राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र कोलीपाणी के ग्राम सेनू निवासी राजेश कुमार की पुत्री कु0 शिवानी विगत 25 अक्टूबर,2018 से गुमशुदा है। जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी परमानंद राम ने बताया कि राजेश कुमार पुत्र छोटे लाल ने इस संबध में नायब तहसील कर्णप्रयाग के कार्यालय में लिखित रूप में जानकारी दी है, कि उनकी पुत्री शिवानी जिसकी उम्र 20 वर्ष, रंग सांवला, कद 5 फिट है, वो 25 अक्टूबर को घर से अपने रा0स्ना0वि0 कर्णप्रयाग पढ़ने गई थी, लेकिन आज तक स्कूल से घर नही लौटी है। शिवानी ने उस दिन नीले रंग की स्वेटर, नारगी रंग की चुन्नी तथा हरे रंग का सलवार पहना था। उसका मोबाइल नम्बर 7248561377 भी उस दिन से बंद चल रहा है। बहुत खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नही चल पाया है। प्रभारी अधिकारी ने समस्त जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी इस संबध में कोई भी जानकारी मिलने पर अवगत कराने हेतु अनुरोध किया है।
शिवानी का अभी तक नही लग पाया पता
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...