मंगलौर में कावड़ खंडित होने की बात कहते हुए कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने कार चालक के साथ मारपीट करने के साथ उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से कांवड़ियों को शांत किया
जानकारी के अनुसार मंगलौर में हाइवे स्थित गुड मंडी में कावड़ियों के लिए शिविर लगाए गए हैं जहां कांवड़िए विश्राम कर रहे थे।

कांवड़ियों द्वारा बताया गया है कि एक कार सवार व्यक्ति कार में सवार होकर शिविर में पहुंचा था जैसे ही वह वापस जा रहा था तो फिर कार वहां रखी कावड़ में लग गई जिसके कारण कावड़ खंडित हो गई। इस बात पर कांवड़िए भड़क गए और कार चालक को कार से बाहर निकालकर जमकर मारपीट कर दी और गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू करते हुए उसे पलट दिया। इतना ही नहीं कांवड़ियों ने कार को आग के हवाले करने का प्रयास भी किया।

लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने कांवड़ियों को समझाया और उन्हें शांत किया। वहीं इस संबध में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि कांवड़ियों को कुछ गलतफहमी हो गई थी उन्हे समझाकर शांत कर दिया गया है। हालात समान्य है।
*उग्र हुए शिवभक्त कांवड़िए*
*ग्राम सभा टिकोला रुड़की के पूर्व प्रधान चौधरी प्रताप सिंह को मारपीट कर किया घायल, गाड़ी भी की तहस-नहस*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here