*जनपद चमोली*
*पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा वृद्धाश्रम गोपेश्वर का भ्रमण कर वृद्धजनों की ली कुशलता, वितरित किये जरूरी सामान, वृद्धजनों ने कहा गरीब, असहाय व बृद्ध व्यक्तियों की सुध लेने वाला कोई तो है*
दिनाँक 25.8.18 को सुश्री तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया द्वारा गोपेश्वर स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण किया गया। जहाँ विगत कई समय से रह रहे 07 वृद्ध व्यक्तियों श्री गंगा सिंह, श्री हयात सिंह, श्री जहीर खान, श्री नारायण सिंह, श्री बलवंत सिंह, श्री नारायण सिंह तथा श्री बलवंत सिंह से वार्ता कर उनके परिजनों , खाने, वस्त्रो तथा मेडिकल की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई। वृद्धजनो द्वारा विस्तार से अपने बारे में बताया गया। जिसके पश्चात सभी 07 वृद्धजनो को *एक ट्रैक सूट एक कम्बल, एक मिठाई का पैकेट तथा एक पंतजलि की किट जिसमे उनकी दैनिक जरूरत का सामान टूथपेस्ट, टूथब्रश, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, तेल, क्रीम, कंघी, साबुनदानी*, रखा गया है, वितरित किया गया। जिसके पश्चात वृद्धाश्रम के आवास व कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर वृद्धजनों ने कहा कि *हम गरीब व बृद्ध व्यक्तियों की सुध लेने वाला कोई तो है* तथा पुलिस का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक श्री हरबंश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक श्री मिथिलेश कुमार , थानाध्यक्ष श्री कुन्दन राम, si ऋषिकान्त पटवाल, m.si दीपिका तिवारी, cons राहुल मणि, cons प्रदीप चौहान, cons विवेक, cons प्रदीप कंडारी, cons अमित व m.cons सोनी सम्मलित हुये।