स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज
– खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है जहां इन दिनों मिट्टी खनन माफियाओं का कारोबार फल फूल रहा है आपको बता दें कि पूरे उत्तराखंड में इन दिनों मिट्टी खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन उसके पश्चात भी खटीमा में खनन माफिया बेखौफ मिट्टी खनन कर रहे हैं मिट्टी खनन की लगातार शिकायतों के पश्चात आज तहसीलदार शुभांगिनी द्वारा छापेमारी कार्रवाई की गई छापामारी के दौरान दो ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन का परिवहन करते हुए पकडा़ जिन्हें लाकर तहसील परिषद में खड़ा कर दिया गया है। उन पर कानून कार्रवाई की जा रही है खटीमा में इन दिनों लगातार मिट्टी खनन माफिया पर कभी पुलिस द्वारा तो कभी तहसील प्रशासन द्वारा कार्यवाही तो की जा रही है लेकिन उसके पश्चात भी खनन माफिया बेखौफ होकर खनन कर रहे हैं आखिर खनन माफियाओं को खटीमा में किसका संरक्षण मिल रहा है जो बेखौफ होकर खनन माफिया मिट्टी खनन कार्य को अंजाम दे रहे हैं मिट्टी खनन माफियाओं पर प्रशासन का भी कोई भय नहीं दिखाई दे रहा है ।
वाइट =शुभांगिनी तहसीलदार खटीमा