रुद्रपुर। काशीपुर में अवैध खनन का भंडाफोड़ हुआ हैं। पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में खान विभाग ने भारी मात्रा में कोसी नदी से अवैध रेता जब्त किया और तीन वाहनों को सीज कर दिया। यहां लंबे समय से अवैध खनन का खेल खेला जा रहा था।
उप निदेशक खनन राज पाल लेखा को काशीपुर कोसी नदी में लंबे सयम से अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। सूचना पुख्ता होने पर बीते रोज उन्होंने थानाध्यक्ष काशीपुर के साथ दभौरा एहतमाली स्थित कोसी नदी में छापेमारी कर दी। मौके पर पहुंची टीम को नदी पार अवैध खनन का रेता ढोते तीन वाहन दिखाई दिए।
इस पर आनन फानन में तीनों वाहनों को धर दबोचा गया। टीम ने 12 टायरा यूपी 22एटी 1912 में 22 घन मीटर, 12 टायरा यूपी 22बीएन 3727 में 20 घन मीटर व छह टायरा यूपी 92टी 3372 में 12 घन मीटर रेता बरामद कर लिया। माल जब्त करने के साथ टीम ने तीनों वाहनों को सीज कर दिया है। उप निदेशक खनन राज पाल लेघा ने बताया कि जिस स्थान पर अवैध खनन किया जा रहा था उसकी जांच राजस्व विभाग के साथ की जाएगी। जिसके बाद जुर्माना लगाया जाएगा।