गोल्डन कार्ड की खामियों को लेकर सचिवालय संघ मुखर, सचिव स्वास्थ्य के साथ बैठक कर पूर्व मे हुए समझौते का क्रियान्वयन कराने की मांग*

गोल्डन कार्ड की खामियों के समाधान को लेकर पूर्व मे स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ किए गये समझौते का अब तक क्रियान्वयन न होने को लेकर आज सचिव स्वास्थ्य डा0 आर0 राजेश की अध्यक्षता मे स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी,

जिसमे सचिवालय संघ के अध्यक्ष  दीपक जोशी व महासचिव  विमल जोशी को आमंत्रित किया गया तथा दिनांक 10.11.2022 को सचिवालय संघ सहित प्रदेश के विभिन्न संघों के पदाधिकारियों के साथ गोल्डन कार्ड की खामियों को लेकर किए गए समझौते के क्रियान्वयन पर विचार मंथन किया गया।

संघ की ओर से अभी भी कार्मिकों को गोल्डन कार्ड की खामियों से हो रही कठिनाई का पक्ष रखते हुए समझौते अनुसार कार्यवाही न होने पर नाराजगी दर्ज की गई, स्वास्थ्य प्राधिकरण की लचर कार्य प्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सचिव स्वास्थ्य से कार्यवृत्त पर अपेक्षित आदेश निर्गत करने तथा कार्मिक हित मे गोल्डन कार्ड को दुरुस्त करने की मांग की गई।

सचिव स्वास्थ्य के साथ आज लगभग 01 घंटे चली बैठक मे स्वास्थ्य महानिदेशक व स्वास्थ्य प्राधिकरण को गोल्डन कार्ड को कार्मिको, पेंशनर्स के प्रतिमाह अंशदान कटौती के आधार के अनुरूप वांछित सुविधाओं को सुनिश्चित किये जाने, सूचीबद्ध चिकित्सालयों मे निरीक्षण करने, व्यवस्थाओं को ठीक करने तथा लम्बित बिलों का भुगतान तत्काल करने के निर्देशों के साथ पूर्व कार्यवृत्त के क्रियान्वयन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 10 दिन के बाद सचिवालय संघ के साथ पुनः बैठक कर व्याप्त खामियों को दूर किये जाने के निर्देश दिए गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here