Home उत्तराखण्ड एनटीपीसी टनल के अंदर t-point तक नहीं पहुंचा सर्च ऑपरेशन।

एनटीपीसी टनल के अंदर t-point तक नहीं पहुंचा सर्च ऑपरेशन।

334
0
SHARE

तपोवन क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा को लगभग 1 महीने होने वाला है यहां प्राकृतिक आपदा से भारी तबाही मची थी एनटीपीसी टनल के अंदर लगभग 30 से 35 लोग लापता बताए जा रहे थे जिनको अब मृत घोषित कर दिया गया है ।

लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक भी शव न सुरंग के अंदर से और न ही बैराज साइट से बरामद हुए हैं एनटीपीसी सुरंग के अंदर की बात की जाए तो यहां अभी तक मात्र 180 मीटर ही मालवा साफ हो पाया है सूत्रों की मानें तो अभी 240 मीटर पर टी पॉइंट है जहां तक अभी पहुंचने में काफी समय लग सकता है वही एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना के अधिकारियों ने बार-बार कहा कि t-point तक रेस्क्यू टीम पहुंच चुके हैं लेकिन अभी तक t-point तक रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई है जिससे यहां चल रहे सर्च ऑपरेशन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी की ओर से सर्च ऑपरेशन में की जा रही लापरवाही से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है और लोगों ने कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की तैयारी भी शुरू कर दी है वहीं सूत्रों की मानें तो एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना अपने डैम साइट को सुरक्षित करने के लिए धौली नदी के प्रभाव को भी डाइवर्ट कर रही है इस से सर्च ऑपरेशन में भी काफी देरी की गई है हालांकि एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना टनल के अंदर लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है लेकिन अभी भी इस पूरे ऑपरेशन को काफी लंबा वक्त लग सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here